अपना दल यस उत्तर प्रदेश की तीसरी राज्यस्तरीय पार्टी बनने पर प्रदेश सचिव चि0 मंच ने लोगों को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
भगवान बुद्ध के आशीर्वाद, छत्रपति शाहू जी महाराज एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 बीआर अम्बेडकर जी व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारों को आत्मसात करने और यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी के त्याग व संघर्ष से आज अपना दल (एस) को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीयपार्टी के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है। यह उपलब्धि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों की त्याग व परिश्रम का प्रतिफल है। डॉ0 सूरज पटेल,धर्म प्रताप वर्मा,अन्नू प्रसाद वर्मा,डॉ0 उस्मान खान,डॉ0 रियाज खान,रवि वर्मा,बब्बू वर्मा हेमंत वर्मा,पप्पू वर्मा,डॉ विवेक तिवारी,अजित पटेल ने इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
Apna Dal-S Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल Ashish Patel