जिस आजादी में हम रह रहे है वह बहुत बलिदानों के बाद मिली है- जनपद न्यायाधीश
दिनांक 16 अगस्त, 2022
बलरामपुर-जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लल्लू सिंह द्वारा दिनांक 15 अगस्त को दीवानी न्यायालय परिसर बलरामपुर में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात् राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। उन्होंने आजादी का महत्व बताते हुये कहा कि जिस आजादी में हम रह रहे है वह बहुत बलिदानों के बाद मिली है, इसलिये प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य देश व समाज के लिए होना चाहिए। इसके पश्चात् पी0एल0वी0 के द्वारा तिरंगा रैली/प्रभात् फेरी निकाली गयी। कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया तथा आम जनमानस से अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने हेतु अपील किया गया। लोगों को स्लोगन/नारों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर की ओर से प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के सदस्यगण, शासकीय अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, मध्यस्थगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।