बलरामपुर पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
बलरामपुर पुलिस टीम व थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा जनपद में बाल तस्करी से आजादी,बालविवाह, बालभिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती गांवो में जागरुकता अभियान चलाया गया।
दिनांक 15.08.2022 को थाना- तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ,ओडाझार कला गांव में थाना स्थानीय पुलिस टीम व थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा जनपद में बाल तस्करी से आजादी,बालविवाह, बालभिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती गांवो में जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में बाल तस्करी से आजादी विषयक अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 75 सीमावर्ती जनपदों में बाल तस्करी से आजादी के संबंध में अभियान चलाए जाने हेतु जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराये जाने विषयक बालविवाह, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु 01अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कार्ययोजना तैयार कर,जिसमे जनपद बलरामपुर के समस्त थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामो में तिथि वार बाल तस्करी से आजादी जागरूकता /संवाद कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 15.08.2022 को थाना- तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओडाझार जागरूक किया गया व उप निरीक्षक नीलोफर बानो थाना A H T U , द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें सम्बन्धित ग्राम के प्रधान, आशा बहु, आगनबाडी सदस्य आदि सम्भ्रान्त व्यक्तियो को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक जयदीप दुबे थाना एएचटीयू एसजेपीयू,महिला उप निरीक्षक नीलोफर बानो थाना, एएचटीयू मय टीम जनपद- बलरामपुर,बीट आ0 अमित यादव थाना – तुलसीपुर जनपद- बलरामपुर आदि कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया ।