बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

एमएलके पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम,जिलाधिकारी ने देशभक्ति गीत गाकर जगाया राष्ट्रप्रेम

दिनांक-16 अगस्त, 2022

जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगाठ/स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाया गया।
जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी माण्टेसरी के छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत का गायन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुये कई अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत का गायन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभी देशवासियों ने अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराया है और करोड़ों की संख्या में लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया है, इस तरह का कार्यक्रम पूरे विश्व में कभी नहीं हुआ है जो पूरे विश्व के लिए एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि यह जनसहभागिता के कारण हो पाया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बलरामपुर की धरती भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी/जनपदवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद करना चाहिए। उन्होंने जो देश के लिए किया है हमे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरा निष्ठा व ईमानदारी के साथ देश, प्रदेश, जनपद व समाज के लिए करें। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को साल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन व कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 6ः30 बजे समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रातः 7ः30 बजे स्टेडियम बलरामपुर से बहराइच मार्ग पर बालकों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रातः 7ः00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, तहसील, विकास खंडों व चैराहों इत्यादि स्थानों पर जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित है श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।
जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुये तथा राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया गया। इसके अतिरिक्त नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन, मेरा जनपद मेरी धरोहर विषय फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं कराई गयी।
प्रातः 9ः30 समस्त शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा वीर विनय चैराहे पर एकत्र होकर स्वच्छता अभियान के प्रतीक स्वरूप मानव श्रृंखला नगर के प्रमुख मार्गों पर बनाई गयी।
प्रातः 10ः00 बजे विकास कार्यक्रमों की झांकी विभिन्न विभागों जैसे उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, गन्ना विकास विभाग, नगर पालिका द्वारा निकाला गया। सभी झांकियां विकास भवन से एक साथ रवाना हुई जो कलेक्ट्रेट होते हुए बहराइच रोड से वीर विनय चैराहे पर समाप्त हुई।
पूर्वाह्न 11ः00 बजे एम0एल0के0पी0जी0 कॉलेज बलरामपुर के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में थारू जनजाति के द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रभक्ति गीत गाकर सुनाया। इस दौरान मा0 विधायक सदर पल्टूराम, जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, प्राचार्य एलएलकेपीजी0 काॅलेज, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीएमओ, बीएसए व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विद्यालय के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद मा0 विधायक सदर, जिलाधिकारी, बलरामपुर, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में मरीजों को फल एवं पौष्टिक आहार का वितरण संबंधित सीएमएस द्वारा किया गया।
अपराह्न 3ः30 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा मलिन बस्तियों की साफ-सफाई कराई गयी।
सायं 4ः00 बजे स्टेडियम बलरामपुर में फुटबॉल तथा ताइकांडो प्रदर्शनी मैच का आयोजन कराया गया।
सायं 6ः00 बजे से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने देश भक्ति पर आधारित कविताओं से सबका मन मोह लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *