जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
विकास कार्यों में तेजी लाए अधिकारी, फाइलों का 3 दिन के भीतर करें निस्तारण-जिलाधिकारी
दिनांक-16 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, सहभागिता योजना, डॉक्टरों की उपलब्धता, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, आशा पेमेंट, नियमित टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना,स्वयं सहायता समूह का गठन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल मिशन, हर घर जल, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य पालन,सामूहिक विवाह, सामाजिक पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, गन्ना भुगतान, ऑपरेशन कायाकल्प,कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजना, श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को शत प्रतिशत गोवंश का ईयर टैगिंग किए जाने, गौ संरक्षण केंद्रों पर गोवंश के भरण-पोषण की निगरानी हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने तथा औचक निरीक्षण किए जाने,आशा का नियमित पेमेंट सुनिश्चित किए जाने, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाए जाने, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी बनाए जाने के लिए एनएनएम का प्रशिक्षण कराए जाने एवं विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का निरीक्षण टेक्निकल टीम बनाकर कराए जाने का निर्देश दिया गया। श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने में कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, उन्होंने सहायक श्रमयुक्त को स्पष्टीकरण दिए जाने तथा कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ बैठक कर श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक से नदारद खादी ग्रामोद्योग अधिकारी का 1 दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं, किसी भी अधिकारी के पास कोई भी फाइल 3 दिन से अधिक समय तक लंबित ना रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।