खेल प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खण्डों से चयनित खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

खेल प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खण्डों से चयनित खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

दिनांक 20 अगस्त, 2022

बलरामपुर- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद खुली(महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस् स्टेडियम बलरामपुर में कराया गया, जिसमें ऐथलेटिक्स 100मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 3000मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फंेक, वालीवाल, कबड्डी, भारोत्तोलन, कुश्ती आदि में प्रतियोगिता कराया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार एवं सदर विधायक पल्टूराम द्वारा किया गया।
महिला वर्ग 800 मी0 दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल शिल्पकार, द्वितीय पूजा, तृतीय ज्योति, चक्का फेंक महिला वर्ग में सुमन सिंह, खुशी, साजिदां प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मी0 दौड़ में एंजिला वर्मा, सबरीन, मन्जू, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में विमल कुमार यादव, रंजीत, अजय प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग गोला फेंक में संजय यादव, सजवीर नाथ, राहुल व गोला फेंक बालिका ऊषा, खुशबू, आकांक्षा विजयी रही, चक्का फेंक बालक वर्ग में संजय कुमार, विमलनाथ, अमित कुमार तिवारी, 1500 मी0 दौड़ बालक में प्रमोद कुमार, अभिषेक साहनी, संदीप कुमार गुप्ता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी0 दौड़ महिला वर्ग में रीता यादव, प्रीती वर्मा, मंशा मौर्या व 3000 मी0 बालक वर्ग दौड़ में विकास वर्मा, पवन यादव, रंजीत कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वालीबाल बालक वर्ग में बलरामपुर विजेता और पचपेड़वा उप विजेता रही।
रजत सिंह, मो0 वसीम, मो0 रेहान, रविन्द्र, रजत सिंह, मंजीत सिंह, संजीत सिंह, अतुल सिंह, प्रमोद सिंह उप विजेता व मो0 आजम, अ0 रकीव, आमिर नसीम, सिजाम अहमद, मो0 साकिब, नौशाद आलम, संजय यादव विजेता टीम के सदस्य रहे। ऊंची कूद पुरुष सुधांषुनाथ, अमन सिंह, मनोज यादव ने बाजी मारी, ऊंची कूद बालिका एंजल वर्मा, सावरीन, उपस्थित रहे, 400 मी0 बालक में विशाल यादव, संदीप, रणजीत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में जनपद के 09 विकास खण्डों के चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी, शबाना खातून, श्वेता सिंह, स्वाती सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक, तरुण तिवारी, द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जिला युवा एवं प्रा0 दल अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी मुखिया के रूप में उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *