अबैध तमन्चा के साथ पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग गौरव सिंह तोमर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.08.2022 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उ0नि0 अजय कुमार मौर्य मय टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम रामपुर मुरार से दो अभियुक्तों 1. सलमान पुत्र मटरू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बरगदही बाजार, बंजारीबाग थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर, 2. रहीस पुत्र मौजम उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम बरगदही बाजार, बंजारीबाग थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तारी किया गया जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 में चोरी हुए 02 अदद मोबाइल फोन (एक स्मार्ट फोन व एक कीपैड फोन) व 2330 रूपये बरामद हुए तथा अभियुक्त सलमान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर अभियुक्त सलमान उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्तगण उपरोक्त पूर्व में चोरी की घटना में जेल गये हुए थे।
अभियुक्त सलमान पुत्र मटरू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बरगदही बाजार, बंजारीबाग थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर व रहीस पुत्र मौजम उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम बरगदही बाजार, बंजारीबाग थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर के पास से एक अदद मोबाइल रियलमी 7आई अभियुक्तगण द्वारा चुराया गया,एक अदद मोबाइल नोकिया कीपैड अभियुक्तगण द्वारा चुराया गया,रूपये 2330/अभियुक्तगण द्वारा चुराए गए सामान को बेंचने से प्राप्त,एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अभियुक्त सलमान के कब्जे से उ0नि0 अजय कुमार मौर्य,हे0कां0 साबिर खान,कां0 शीवेन्द्र यादव ,कां0 अमरजीत विश्वकर्मा द्वारा बरामद किया गया।