नीति आयोग से सम्बंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
दिनांक-22 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग की महत्वकांक्षी जनपद के कृषि, शिक्षा,पोष,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन तथा आधारभूत संरचना के संकेतक कों की प्रगति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग द्वारा शिक्षा क्षेत्र में स्मार्ट क्लास, विद्यालयों में बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड, सोलर लाइट आदि के लिए दी जा रही धनराशि की समीक्षा की गई।उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने का निर्देश दिया।
पोषण एवं स्वास्थ्य सूचनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाए जाने, सब सेंटर को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया।
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाए जाने के लिए नवीन तकनीकी के प्रयोग लिए किसानों को प्रेरित किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग के डेवलपर पार्टनर को निर्धारित सूचकांकों पर नवाचार के माध्यम से बेहतर कार्य किए जाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार, राजेश कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी,उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।