कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से ना रहे वंचित- राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा

कोई भी पात्र राशन कार्ड से ना रहे वंचित- राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा

राज्यमंत्री खाद एवं रसद एवं नागरिक आपूर्ति सतीश चंद्र शर्मा जी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान विभागीय मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
मंत्री ने मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित ना रहे। राशन कार्ड हेतु कोई भी आवेदन पत्र लंबित ना रहे, आवेदन के 2 दिन के भीतर सत्यापन करते हुए पात्रों का राशन कार्ड बनाया जाए। विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण से नए राशन कार्डों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, राशनकार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत जीपीएस युक्त ट्रकों की संख्या बढ़ाई जाए, शासनादेश के अनुसार 25 प्रतिशत हल्के वाहनों का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाते हुए अधिक से अधिक के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करें। राज्यमंत्री द्वारा मंडल के सभी खाद्य विपणन अधिकारियों को आगामी धान खरीद की सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि क्रय एजेंसियों जिनके विरुद्ध अनियमितता की शिकायतें मिली है उनको क्रय केंद्र ना बनाया जाए।
धान क्रय केंद्र ऐसे स्थान पर बनाए जाए जहां किसान आसानी से अपना धान विक्रय कर सके। धान क्रय केंद्र पर किसानों के लिए बैठने, छाया, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जनता के हित में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। सभी जनपदीय अधिकारी विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओं का लाभ दें।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, उपायुक्त खाद्य देवीपाटन मंडल कृष्ण गोपाल पांडे, संभागीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी बलरामपुर दिनेश कुंवर प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ बलरामपुर नरेंद्र कुमार तिवारी व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित मोदी@ 2.0 ड्रीम, मीट एंड डिलीवरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *