बहराइच *ट्रैक्टर एजेंसी का बड़ा कारनामा,धोखेबाजी और जालसाजों के चंगुल में फंसा किसान,लगा रहा ट्रैक्टर एजेंसी का चक्कर*
जनपद बहराइच में एक नया जालसाजी का मामला सामने आया है मामला है भी बड़ा अजम्भित करने वाला। क्योंकि शायद ऐसी जालसाजी कही देखने को मिलेगी। जहां नए ट्रैक्टर का झांसा देकर किसान का पुराना ट्रैक्टर एजेंसी पर खड़ा किया जाता। ठीक दो दिन बाद नया ट्रैक्टर वापस ले लिया जाता है। और किसान को पुराना ट्रैक्टर वापस भी नही करते है
इन जाल साजो के पीड़ित है परसौरा माफी के निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र बेचू दयाल है जो जय माँ दुर्गा ट्रैक्टर्स से ट्रैक्टर देने को कहा गया। जिसमें उनका पुराना ट्रैक्टर up46d0709 शक्तिमान लाल रंग का था उसके बदले में नया सोनालिका 745 देने की बात हुई थी एजेंट ने पुराने ट्रैक्टर की कीमत मु० 350000 की कीमत लगाई गई। जबकि नए ट्रैक्टर की कीमत मु०650000 थी किसान कृष्ण मुरारी ने 2100 नगद देकर ट्रैक्टर बुक कराकर एजेंट को दूसरे दिन 50000 रुपये देकर नया ट्रैकर अपने घर ले आया। दो दिन बाद एजेंट पंकज पाठक ने नया ट्रैक्टर वापस एजेंसी पर खड़ा करा लिया। और बताया कि पुराने ट्रैक्टर की कीमत अब मु० 150000 लगाई जा रही है पीड़ित ने इतने रुपये में अपना ट्रैक्टर इस एजेंसी को बेचने से मना कर दिया और अपना पुराना ट्रैक्टर वापस लेने की बात कही इस पर एजेंट पंकज पाठक ने कहा 2 से 3 दिन बाद आके आप अपना ट्रैक्टर वापस ले जाये। आज काफी दिन बीत गए,प्रार्थी जय माँ दुर्गा ट्रैक्टर्स एजेंसी का चक्कर लगा रहा है।पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच से गुहार लगाई है पीड़ित के पुत्र विवेक श्रीवास्तव (गुड्डू) द्वारा बताया गया कि एजेंट पंकज पाठक जालसाज है उन्होंने हम लोगो को अपने जाल में फंसाया है हमे हमारा पुराना ट्रैक्टर वापस कर दे।