जिलाधिकारी ने किया महुआ धनी में राजकीय पॉलिटेक्निक,पीएससी एवं श्रीदत्तगंज के ग्राम जिगिना में आईटीआई का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआधनी में मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण करा कर हैंडओवर किए जाने का दिया निर्देश
दिनांक-27 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा रुपए 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तहसील उतरौला के ग्राम पंचायत महुआधनी में कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस द्वारा बनाए जा रहे राजकीय पॉलिटेक्निक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक में फर्नीचर,पंखे लगाए जाने आदि कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।
राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कराते हुए स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किए जाने का निर्देश दिया गया।
विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत जिगिना तेनुई में कार्यदाई संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा आईटीआई एवं 100 बेडड छात्रावास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य भवन की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 100 बेडेड बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ईट मोरंग सरिया की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की गुणवत्ता का जांच किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, डीईएसटीओ, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड अनिल कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।