जिलाधिकारी ने किया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, एक्स-रे कक्ष की टूटी दीवार एवं धसी फर्श पर जताई नाराजगी, कार्यदाई संस्था के विरुद्ध एफआईआर के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने किया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, एक्स-रे कक्ष की टूटी दीवार एवं धसी फर्श पर जताई नाराजगी, कार्यदाई संस्था के विरुद्ध एफआईआर के दिये निर्देश

दिनांक 27 अगस्त 2022

जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी ट्रीटमेंट कक्ष, इमरजेंसी नर्सिंग स्टेशन, वार्ड कक्ष देखा, वार्ड कक्ष में भर्ती मरीज से हालचाल लिया, मरीज के एक्स-रे एवं सीटी स्कैन की जानकारी ली गई। भर्ती मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा रही थी।
एक्स-रे कक्ष के निरीक्षण के दौरान दो एक्सरे मशीन में से केवल एक संचालित पाई गई। एक एक्सरे मशीन कार्यदाई संस्था द्वारा किए गए इंस्टॉलमेंट कार्य के कारण दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण नहीं किया जाता रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के विरुद्ध एफआईआर कराए जाने का निर्देश सीएमएस को दिया गया।

सीटी स्कैन कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीटी स्कैन रजिस्टर देखा गया तथा कितने मरीजों का दिन में सीटी स्कैन किया गया इसकी जानकारी ली गई। सीटी स्कैन का कंट्रास्ट बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया, जिससे कि सीटी स्कैन और सुदृश्य रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *