जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट के पटलो का निरीक्षण,अभिलेखों को सुव्यवस्थित रुप से अलमारी में रखे जाने व परिसर की साफ-सफाई का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने पान/गुटखा आदि खाकर पीक मारने वालों पर जुर्माना लगाया जाने का दिया निर्देश
दिनांक-29 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, बाल कल्याण समिति कक्ष, अभिलेख कक्ष, परिवाद लिपिक कक्ष, राजस्व अभिलेखागार, रिकॉर्ड रूम, नाजिर सदर कक्ष, शौचालय की साफ-सफाई, कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पटल के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अभिलेखों को सुव्यवस्थित रुप से अलमारियों में रखे जाने का निर्देश दिया, कहा की बाहर अनावश्यक रूप से फाइलें ना रहे। सभी पटलों के बाहर पटल के नाम का प्लास्टिक बोर्ड लगाया जाने का निर्देश दिया गया। राजस्व अभिलेखागार के लिपिक को 3 दिन के भीतर नकल बनाए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर की रंगाई-पुताई कराए जाने,कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई,परिसर में गुटखा/पान आदि खाकर पीक मारने वालों पर जुर्माना लगाए जाने का निर्देश दिया। शौचालय की साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।