उप मुख्यमंत्री बने ‘मास्टर’ UP में ब्रजेश पाठक ने बच्चों को पढ़ाया तानसेन का पाठ,बोले-टीचर से खूब पूछा करो सवाल

उप मुख्यमंत्री बने ‘मास्टर’ UP में ब्रजेश पाठक ने बच्चों को पढ़ाया तानसेन का पाठ,बोले- टीचर से खूब पूछा करो सवाल

ब्रजेश पाठक हैं। तो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, मगर वह टीचर के रूप में दिखे। पहले ‘तानसेन’ का पाठ पढ़ाया। फिर बच्चों से पहाड़े सुनाने के लिए कहा। बच्चों ने उनका कहना माना और बारी-बारी से पहाड़े सुनाए। उन्होंने बच्चों से कहा, आप लोग कई बार डर की वजह से टीचर से दोबारा कुछ भी नहीं पूछते हैं। टीचर जब पढ़ाते हैं। और आपसे पूछते हैं कि समझ आया, तो आप लोग सिर हिला देते हैं। लेकिन, हमें ऐसा नहीं करना है। आपको जब तक समझ न आए तब तक टीचर से पूछते रहिए।

दरअसल, ब्रजेश पाठक बुधवार को श्रावस्ती पहुंचे। यहां वह विकास खंड इकौना के प्राथमिक विद्यालय गए. स्कूल के अंदर पहुंचते ही वह सीधे एक क्लास में चले गए. वहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने भी डिप्टी सीएम का स्वागत तालियां बजाकर किया। इसके बाद ब्रजेश पाठक ने विद्यालय में क्लास 6, 7 और 8 के बच्चों को पढ़ाया।

ब्रजेश पाठक ने बच्चों से पाठ्यक्रम की किताबों की जानकारी भी ली. करीब आधे घंटे तक वह बच्चों के साथ रहे।उसके बाद पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने विद्यालय के टीचर्स से कमियों की जानकारी ली। साथ ही जल्द से जल्द उन्हें दूर करने के लिए कहा।उन्होंने बच्चों को स्कूल ड्रेस और बैग भी बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *