AHTU पुलिस टीम द्वारा बाल तस्करी से आजादी अभियान के क्रम में जरवा क्षेत्र में चलाया गया जागरुकता अभियान

AHTU पुलिस टीम द्वारा बाल तस्करी से आजादी अभियान के क्रम में जरवा क्षेत्र में चलाया गया जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश में बाल तस्करी से आजादी विषयक अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 75 सीमावर्ती जनपदों में ‘बाल तस्करी से आजादी’ व “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” हेतु जागरुकता/संवेदीकरण/रेस्क्यू करने हेतु अभियान चलाए जाने के संबंध में जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराये जाने विषयक बालविवाह, बालभिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु 01 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कार्ययोजना तैयार कर, जिसमे जनपद बलरामपुर के समस्त थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामो में तिथिवार बाल तस्करी से आजादी जागरूकता / संवाद कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 10.09.2022 को थाना- जरवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम -टड़वा में चौपाल के माध्यम से महिलाओ एवं बच्चों को जागरूक किया गया व जिसमे म0उप निरीक्षक नीलोफर बानो थाना- AHTU, द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें सम्बन्धित ग्राम के ग्राम – प्रधान, आशा बहु, आंगनबाडी सदस्य, क्षेत्रीय डाक्टर, नजदीकी होटल के मालिकों आदि सम्भ्रान्त व्यक्तियो को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें म0 उप निरीक्षक नीलोफर बानो थाना एएचटीयू मय टीम जनपद बलरामपुर म0आ0 रोहिणी देवी थाना जरवा बलरामपुर आ0 आदर्श कुमार थाना जरवा जनपद- बलरामपुर आदि कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *