पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र0नि0/थानाध्यक्षों के साथ की गई अपराध गोष्ठी,

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र0नि0/थानाध्यक्षों के साथ की गई अपराध गोष्ठी,

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र0नि0/थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

आज दिनांक 11.09.2022 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र0नि0/थानाध्यक्षों के साथ की गयी अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में शासन/पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के मालखाना रजिस्टर चेक कर थानों में खड़े समस्त लावारिस वाहनों व मालमुकदमाती वाहनों का निस्तारण कराये जाने व थानों के साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए गए तथा अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व अनावरण किए जाने एवं कस्बों, ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, एन0एस0ए0/गैंगेस्टर/116 (3) के उल्लंघन के उपरान्त 122बी सीआरपीसी की कार्यवाही करने, गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्तों की धारा 14(1) गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत प्रभावी पैरवी कर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, माफियाओं को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराये जाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये जनपद स्तर पर गठित व थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों व अन्य पीड़ितों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने तथा उनका तत्काल निस्तारण कराने, थाने पर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए तथा समस्त थानों पर आगंतुक रजिस्टर बनाने एवं थाने पर आने वाले समस्त फरियादियों का ब्योरा अंकित किए जाने, जनता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात समस्त क्षेत्राधिकारियों को लंबित एस0आर0 मामले, एस0सी0/एस0टी0 ऐक्ट की विवेचना, छः माह से ऊपर लम्बित विभागीय जांच, आइजीआरएस/जन शिकायती प्रार्थना पत्रो आदि की समीक्षा की तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *