पुलिस की हिरासत में हुई विद्युत संविदा कर्मी की मौत,सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

पुलिस की हिरासत में हुई विद्युत संविदा कर्मी की मौत,सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

*नवाबगंज में मृतक का शव रोड पर रख किया, प्रदर्शन पुलिस हिरासत में हुई थी मौत*

*प्रदर्शन के दौरान भीड़ हुई उग्र कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस के हाथ पांव फूले,उच्च अधिकारी मौके पर भीड़ को समझाया*

*थाना प्रभारी व एसओजी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने किया लापरवाही बरतने पर निलंबित,मुकदमा दर्ज*

गोन्डा/योगी सरकार जहां कानून व्यवस्था की दुहाई देते नहीं थक रही थी वही जनपद में तैनात पुलिसवालों की कार्यशैली से उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। जनपद गोंडा में बीते दिनों एक झोलाछाप डॉक्टर राजेश चौहान की हत्या हो गई थी।मृतक के परिजनों ने बताया उसी सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने पूछताछ हेतु विद्युत संविदा कर्मी देवनारायण यादव को थाने बुलाया था।पिता रामवचन और पिता के बड़े भाई रायबहादुर के मुताबिक देवनारायण को थाने पर हम दोनों लोग लाकर थाना प्रभारी के सुपुर्द कर‌ दिया था।उसी दिन सायं को 5:30 बजे सूचना मिली कि आपका बेटा बेहोश हो गया है जिला अस्पताल गोन्डा में भर्ती कराने जा रहे हैं परंतु जब पिता और पिता के बड़े भाई अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने देव नारायण यादव को मृत बताया। मामला पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान मृत्यु होने का परिजनों ने आरोप लगाया था तो मौके पर पुलिस बल के साथ एएसपी शिवराज भी पहुंच गये कुछ समय उपरांत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी जिला अस्पताल पहुंच कर मीडिया से कहा की पीएम डॉक्टरों की टीम और विडियो ग्राफी सहित होगा। परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह और एसयूजी प्रभारी अमित यादव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। वहीं परिजनों के तहरीर पर स्थानीय थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 0369/2022 धारा 302,147 थाना धरना बंद सहित सिपाही मनोज धर्मेंद्र मिथिलेश सिंह एवं टीम के सदस्यों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।

*मृतक का शव पहुंचते ही भीड़ हुई उग्र,पुलिस की कई गाड़ियां टूटी, हंगामा करने वालों पर मुकदमा दर्ज*

पुलिस रसद में हुए मृतक कासव जब नवाबगंज पहुंचा तो सबको रोड पर रख प्रदर्शन कर रही भीड़ उग्र हो गई और पुलिस की कई गाड़ियों को अपना निशाना बना डाला। भीड़ द्वारा हो रहे बवाल की सूचना पर नवाबगंज पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पहुंचकर परिजनों सहित भीड़ को समझाने का प्रयास करते हुए दिखे वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उग्र भीड़ के द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ करने के एवज में दोषियों पर कार्रवाई हेतु मुकदमा पंजीकृत किया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

*उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने भी मृतक के लिए आए आगे*

पुलिस हिरासत में हुए मृतक साथी के परिवार के लिए 50 लाख अनुग्रह राशि एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। संघ के मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह ने अधिकारियों के नाम जारी पत्र में लिखा है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन शुरू होगा अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *