राष्ट्रीय पोषण माह पर मुख्यमंत्री ने किया सहयोग एवं बाल पिटारा ऐप का शुभारंभ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से किया जनपद में 2 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण
दिनांक 16 सितंबर 2022
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत लोक भवन लखनऊ में प्रदेश के 700 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सक्षम तथा सशक्त आगनवाड़ी केंद्र नामक पुस्तिका विमोचन किया तथा सहयोग एवं बाल पिटारा मोबाइल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी उपस्थित रही। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद उपस्थिति कार्यकत्रियों एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा सुना गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण में जनपद दो आंगनबाड़ी केंद्र शामिल रहे, जिनमें की एक आंगनबाड़ी केंद्र रेहरा बाजार एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र गैंडास बुजुर्ग में है।
उन्होंने बताया कि ‘सहयोग‘ ऐप का उपयोग आगनबाड़ी केन्द्र के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ई.सी.सी.ई. आधारित ‘बालपिटारा‘ मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जायेंगा, जिसका आज मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया है। इससे विभाग की गतिविधियों में तेजी आयेंगी।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी, समस्त सीडीपीओ, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।