विभिन्न मामलों से सम्बन्धित 4 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया अखिलेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.09.2022 को थाना स्थानीय पर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर विभिन्न मामलों से संबंधित 4 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
1- मामला संख्या 2668/21/20 धारा 452/323/504/506/427 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त मो0 इसहाक पुत्र हाजी जुम्मन अली नि0 ग्राम हर्रैया थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर ।
2- मामला संख्या 168/21/14 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त जहीर पुत्र युसूफ नि0 हर्रैया थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर।
3 – मामला संख्या 1243/20 धारा27/29/31/51 WLP व 26 F.ACT से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त जूनू पुत्र तैय्यब उर्फ पाठक नि0 ग्राम बनकटवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर।
4 – 1855/21/13 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त उमानाथ पुत्र छोटे नि0 ग्राम कोहडौरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव,उ0नि0 रामकृपाल वर्मा,कां0 सुरेन्द्र कुमार,हे0कां0 किशुन प्रसाद,हे0कां0 जाबिर खान,कां0 सुशील कुमार,कां0 हरिनाम,कां0 अमित कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।