विकास भवन सभागार में किसान दिवस पर किया गया गोष्ठी का अगोजन

विकास भवन सभागार में किसान दिवस पर किया गया गोष्ठी का अगोजन

दिनांक 21 सितम्बर, 2022
बलरामपुर- किसान दिवस/गोष्ठी आज दिनांक 21 सितम्बर को उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने किसान भाइयों को खेती किसानी व किसान भाइयों के लाभपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान भाई किसान दिवस में आकर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते है जिससे किसान भाइयों की समस्याओं का ससमय निस्तारण कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसानों का समय-समय से रबी एवं खरीफ फसलों के समय बीज गोदामों पर बीज, खाद व कीट नाशक/रसायनिक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार समय-समय पर किया जाता है, जिससे किसान भाइयों को समय से अपने क्षेत्र के नजदीकी बीज खोदामों पर पहॅुचकर खेती किसानी से सम्बन्धित जानकारी ले सकते है जिससे समय पर अपने खेतों की बोवाई कर सकें। उन्हांेने कहा कि किसान भाई तकनीकी खेती करें, खेतों में जैविक खाद का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें, रसायनिक खादों का प्रयोग कम मात्र में करें जिससे अधिक पैदावार पायें। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि जिले में तिलहन बीज वाली किट उपलब्ध हो गई है, जिस किसान भाई को आवश्कता हो वह पंजीकृत कराकर बीज गोदामों से लेकर समय से बोवाई करें।
किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायतें की गई जिसमें बजाज चीनी मिल का किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए, समय से धान क्रय केन्द्र खोले जाए, विद्युत कटौती कम की जाए, विद्युत तार, ट्रान्सफार्मर जलने खराब होने पर तत्काल ठीक कराए जाए। कोआॅपरेटिव बैंक में किसानों के बकाये भुगतान की मांग की गई। किसानों द्वारा विकास खण्ड श्रीदत्तगंज राजकीय बीज गोदाम अतिक्रमण खाली कराये जाने की बात कही गयी। ग्राम पंचायत भवन राम रामबगनहा व अन्य ग्राम पंचायत भवनों के कार्य अपूर्ण होने से कार्य योग्य नहीं है। किसान भाइयों द्वारा सामुदायिक शौचालय बनाने की मांग की गई।
उप कृषि निदेशक ने कहा कि समस्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा जिससे तत्काल शिकायतों का निस्तारण कराया जा सके।
इस दौरान डा0 एके0एम0 त्रिपाठी, विवेक सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *