हल्का लेखपाल पर अपात्रों को पट्टा देने का आरोप, संपूर्ण समाधान दिवस में भीखपुर के ग्रामीणों ने प्रधान व हल्का लेखपाल के विरुद्ध की शिकायत

हल्का लेखपाल पर अपात्रों को पट्टा देने का आरोप

संपूर्ण समाधान दिवस में भीखपुर के ग्रामीणों ने प्रधान व हल्का लेखपाल के विरुद्ध की शिकायत

थाना कोतवाली देहात के सामने प्रदर्शन कर मामले की जांच की उठाई मांग

बलरामपुर सदर विकास खंड के भीखपुर ग्राम पंचायत में अपात्रों को पट्टा देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए हल्का लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस थाना कोतवाली देहात में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवैध तरीके से 1 दर्जन से अधिक लोगों को पट्टा देने के मामले की जांच कराने एवं जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है
मामला सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत भीख पुर से जुड़ा हुआ है ग्रामीण अशर्फीलाल गुल्ले बरसाती शौकत मन्ना खैरुन्निसा देवता दिन रामाशीष धनराजी रामप्रसाद अनुराधा देवी आदि 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल देवेंद्र नाथ पाठक के विरुद्ध शिकायत किया है कि एक एक लाख रुपए लेकर लेकर पक्का मकान के स्वामी एवं नौकरी करने वालों को पट्टा देने का प्रयास कर रहे हैं हल्का लेखपाल पर यह भी आरोप लगाया है कि दूसरे ग्राम पंचायत के अपात्र लोगों को भी गांव के सड़क किनारे पट्टा देने के प्रयास में जुटे हुए हैं ग्रामीणों ने संपूर्ण थाना दिवस देहात कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सदर से तत्काल अपात्र का पट्टा निरस्त करने एवं पात्रों को पट्टा देने की मांग की है प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास न रहने के लिए आवास है ना खेती करने के लिए जमीन है ऐसे में ग्राम प्रधान एवं हल्का लेखपाल पात्र को पटाना देकर पात्रों को सुविधा को लेकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पट्टा देने के प्रयास में लगे हुए हैं ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल द्वारा किए जा रहे अवैध तरीके से पट्टा आवंटन को रोके जाने एवं पात्रों को पट्टा देने की मांग की है

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान-

ग्राम पंचायत भीखपुर के प्रधान प्रतिनिधि देवमणि भारती का कहना है कि उन्होंने पट्टा के संबंध में कोई भी ग्रामसभा से प्रस्ताव हल्का लेखपाल को नहीं दिया है ना ही किसी अपात्र का पट्टा बनाया गया है गांव में पट्टा जब भी बनेगा तो पात्रों को ही दिया जाएगा

हल्का लेखपाल के बोल-

ग्राम पंचायत भीखपुर के लेखपाल रविंद्र नाथ पाठक का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने जो भी आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है संबंधित ग्राम पंचायत में अभी कोई भी पट्टा संबंधी पत्रावली का कार्य नहीं किया गया है और ना ही ग्राम सभा ने पट्टा के संबंध में कोई प्रस्ताव दिया है।

जिम्मेदार के बोल-

सदर उप जिलाधिकारी एवं संपूर्ण समाधान दिवस के प्रभारी राजेंद्र बहादुर की माने तो संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भीखपुर में अपात्र लोगों को पट्टा आवंटन के संबंध में शिकायत की है जिसकी जांच कराई जाएगी अपात्र लोगों को किसी भी सूरत में पट्टा आवंटित नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *