गरीब व्यक्ति के घर को चोरों ने बनाया निशाना, बेखौफ होकर किया हाथ साफ
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत पुलिस चौकी हुसैनाबाद के ग्राम सभा दौलताबाद के मजरा धुन्नीजोत का है जहां पर रहने वाले खुशी राम राजभर जो मेहनत और मजदूरी का काम करते हैं और गरीबी में किसी तरह अपनी रोजी रोटी कमा के परिवार का भरण पोषण करते हैं खुशी राम राजभर ने बताया कि अपनी बेटी के विवाह की तैयारी कर रहे थे।इसलिए एक-एक पैसा इकट्ठा करके बेटी की शादी के लिए सामान देने के लिए थोड़ा – थोड़ा सामान इकट्ठा कर रखा था और कुछ लोगों से कर्ज लेकर के भी सामान रखे हुए थे ताकि वह अपने बेटे की शादी धूमधाम से कर सकें। इस बात की खबर शायद चोरों को लग गई बीती रात जब खुशी राम अपने परिवार के साथ सो रहे थे कभी रात में मौका पाकर के चोरों ने नकाब लगा दिया और घर में रखा हुआ सारा सामान उठा ले गए सुबह होते ही जब उनकी पत्नी जागी तो यह देखकर सन्न रह गई कि उनके घर में कुछ भी नहीं बचा और वह जोर जोर से रोने लगी यह सुनकर गांव के लोग वहां पर पहुंच गए और इस गरीब के घर में चोरी होने की खबर सुनकर के बहुत दुखी हुए चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह बार-बार एक ही गांव को निशाना बनाते हैं। एक साल पहले भी इसी गांव में एक मुस्लिम परिवार के यहां चोरों ने चोरी की और घर में रखा हुआ सारा सामान उठा ले गए थे जिसकी सूचना पुलिस चौकी हुसैनाबाद को दी गई थी परंतु चोर इतने शातिर थे कि पुलिस के लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह हाथ ना आ सके इसी के चलते उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और बार-बार यह कहीं गांव को निशाना बनाते हैं।जब इस संबंध में चौकी प्रभारी हुसैना बाद से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है उसका छानबीन किया जा रहा हैं।