विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का सदर विधायक पलटू राम के द्बारा किया शुभारंभ
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार समय 11:30 बजे स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान का शुभारम्भ सदर विधायक पलटू राम के द्बारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ0 अतुल कुमार सिंघल ,डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी, सहयोगी पार्टनर यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव , पाथ के जिला स्तरीय प्रतिनिधि बुन्देल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ़ उपस्थिति रहे है ।कार्यक्रम में संचारी एवं दस्तक शपथ दिलाई गई, और माननीय सदर विधायक जी के द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने कहा कि आज एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सात अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कर्मी ‘डोर टू डोर‘ जाकर संचारी रोगों, क्षय रोग (टीबी), डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी एन्सेफलाइटिस , दिमागी बुखार , चिकनगुनिया, लेप्टोस्पाइरोसिस , स्क्रब टाइफस आदि के बारे में जनता को जागरुक करेंगे। जिन व्यक्तियों में बुखार आदि के लक्षण होंगे, उनकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जांच सुनिश्चत करेंगे।सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों को खोजेंगी और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी।संचारी रोग और दिमागी बुखार के केस पर निगरानी रखना भी अहम काम होगा। अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर जो सूची विभाग को देंगे, विभाग को उन मरीजों की जांच व उपचार की समुचित व्यवस्था करेगा।