जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने का दिलाया गया संकल्प’

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने का दिलाया गया संकल्प’

दिनांकः 02 अक्टूबर, 2022

जनपद बलरामपुर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास एवं परंपरागत सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही साथ जनपदवासियों को दोनों महान विभूतियों के जयंती की शुभकामनाएं व बधाई दी। महात्मा गांधी के जीवन संघर्षों एवं उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने विदेशी शासन से मुक्ति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना और कठिन संघर्ष से देश को आजादी दिलवाई । महात्मा गांधी ने हमेशा गरीबों और वंचित के उत्थान की बात कही और उनके लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। उन्होंने विश्व को शांति का संदेश दिया। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी के विचार आज और अभी भी प्रासंगिक है। गांधी जी के विचार सत्य, अहिंसा, सदाचार, परोपकार ये उनके कथन है जिसको प्रत्येक नागरिक धारण करें यहीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने पाकिस्तान युद्ध के समय अत्यंत साहस का परिचय दिया, तात्कालिक खाद्यान्न संकट से देश को निकालने में अहम भूमिका निभाई। उनका कहना था यदि किसी व्यक्ति को बदलना है तो उसका पहले ह्दय परिवर्तन करना होगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम न्यौछावर कर दिया। उन्होंने नारा दिया ‘‘जय जवान जय किसान’’ जवान देश की सुरक्षा करता है और किसान खेती करके देश को खाद्यान्न से परिपूरित करता है। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों के त्याग बलिदान के कारण आज हम यहां बैठे है, इसलिये आज हम संकल्प लें कि उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करें और उसी पर कार्य करते रहे।
संचालन कर्ता बाबूराम पाण्डेय द्वारा गांधी जी के विचारों, संघर्षो एवं जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सिटी मोंटेसरी विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, छात्राओं को अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट, नाजिर रवि शुक्ला, बाबूराम पांडे, संजीव कुमार, ओएसडी सुरेश चन्द्र उपाध्याय, राजेश कुमार, नायब नाजिर आनन्द कुमार, कोषागार के अधिकारी/कर्मचारीगण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला गया तथा देश भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किये गये।

गांधी एवं शास्त्री जी के जयन्ती पर प्रातः 6ः00 बजे से 6ः30 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज से अम्बेडकर तिराहा, मेजर चैराहा, पुरानी चैक होते हुये वीर विनय चैराहा तक द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रातः 07ः00 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में जिला युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व मंे पैदल चाल प्रतियोगिता कराई गई। प्रातः 8ः00 बजे सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों, समस्त तहसीलों विकास खंड कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। प्रातः 09ः00 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया तथा विचार गोष्ठी कर गांधी जी के जीवन संघर्षों तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।
सूचना विभाग, बलरामपुर द्वारा स्थानीय वीर विनय चैराहा पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। सभी विकास खण्डों पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्रामों की विशेष सफाई व्यवस्था कराई गई तथा वृक्षारोपण किया गया। महिला चिकित्सालय, पुरुष चिकित्सालय एवं संयुक्त चिकित्सालय के मरीजों को अपर जिलाधिकारी द्वारा फल वितरित किया गया। एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी, जीवन दर्शन पर आधारित भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, लघु नाटिका आदि का आयोजन किया गया.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *