मान्यवर श्याम लाल वर्मा स्मारक प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन- उतरौला 

मान्यवर श्याम लाल वर्मा स्मारक प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन-
उतरौला

दिनांक:01-10-2022

श्री रामतीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफ कालेज के संस्थापक व उतरौला के मालवीय कहे जाने वाले शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत पूर्व विधायक स्व०श्यामलाल वर्मा की पावन स्मृति में आज उनके द्वारा स्थापित समस्त स्कूल कालेजों के मध्य मान्यवर श्यामलाल वर्मा स्मारक प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल तीन परीक्षा केंद्र श्री रामतीर्थ चौधरी कन्या इण्टर कालेज इमिलिया बनघुसरा, श्री रामतीर्थ चौधरी इण्टर कालेज गौर एवं लोकहित इण्टर कालेज दुधरा गैण्डास बुजुर्ग बनाये गये जिसमें लगभग 1000 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
शिवा कालेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य व समन्वयक डॉ.पवन कुमार नंदा ने बताया कि इस बार परीक्षा के आयोजन का यह छठा वर्ष है इसके पूर्व 2016 से ही पॉंच बार पूर्व विधायक स्व०श्यामलाल वर्मा की स्मृति में इस परीक्षा के माध्यम से मेधावियों का चयन कर उनको पुरस्कृत किया जा चुका है। विगत वर्षों की भांति इस बार भी ग्रुप आफ कालेज के स्थापना दिवस 31 अक्टूबर के सुअवसर पर प्रबंध समिति द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।
इस बार प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन का दायित्व श्रीरामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय को सौंपा गया था। महाविद्यालय के नवागत प्राचार्य श्री हवलदार वर्मा ने अपने कुशल नेतृत्व में यह परीक्षा आयोजित कराई।
प्राचार्य श्री हवलदार वर्मा ने बताया कि परीक्षा आयोजित कराने में ग्रुप ऑफ कालेज के समस्त प्राचार्य शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मियों का विशेष योगदान रहा। पर्यवेक्षण श्री राम सरन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, विकास शर्मा, इरफान अली, बी.पी. श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा, विजय शुक्ला, अवधेश वर्मा, के.के. दूबे आदि उपस्थित रहे।
प्रतिभा खोज परीक्षा के कुशल आयोजन पर ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंधक व उतरौला के लोकप्रिय विधायक माननीय राम प्रताप वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *