पीएम मोदी की रैली के लिए प्रदेश भर से 1,573 बसें बुक, यात्री हो सकते हैं परेशान
प्रदेश भर में बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के रूट प्रभावित रहेंगे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिलासपुर के लुहणू मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए एचआरटीसी की 1,573 बसें बुक हैं। गुरुवार सुबह से बस सेवा पहले की तरह सामान्य हो जाएगी। रैली में ज्यादातर लोग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आएंगे, लेकिन बसों के इंतजाम सभी जिलों में किए गए हैं। इस कारण प्रदेश के लगभग हर जिले में बस सेवाएं प्रभावित होंगी। जिलों से बिलासपुर आने के इच्छुक लोग बसों में यात्रा कर सकेंगे। उन्हें वापस भी बस छोड़ेगी। प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत एक दिन के लिए हमीरपुर डिवीजन से 413, मंडी डिवीजन से 120, धर्मशाला डिवीजन से 325 और शिमला डिवीजन से 408 बसें बुक की गई हैं। प्रदेश सरकार ने मोदी की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए बिलासपुर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। नड्डा और सीएम ने सभा स्थल, एम्स का दौरा कर जांचीं व्यवस्थाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं से हिमाचल में विधानसभा चुनावों का भी शंखनाद करेंगे। मोदी बिलासपुर एम्स का लोकार्पण करने के बाद लुहणू में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीते 2 अक्तूबर से बिलासपुर में डेरा डाला है।