जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
दिनांक- 7 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा अभियोजना कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी अदालत में महिला अपराधों एवं अन्य गंभीर वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाएं, विगत 6 माह में महिला अपराध एवं गंभीर प्रकरणों में दोषमुक्त मामलो की पुनः समीक्षा करते हुए अपील दायर किए जाने का निर्देश दिया। अधिकतम साक्षियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, आकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए । न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक तक लंबित मुकदमों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 ज्योति गौतम,संयुक्त निदेशक अभियोजन,जेष्ठ अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।