जिलाधिकारी ने किया प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
दिनांक – 15 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं एमएलके पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्ष का जायजा लिया गया। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक एवं नियुक्त मजिस्ट्रेट को सकुशल, शांतिपूर्ण,नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि जनपद में चार पालियों में टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 2520 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 2520 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1585 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।