विकास भवन सभागार में किया गया किसान दिवस का आयोजन

विकास भवन सभागार में किया गया किसान दिवस का आयोजन

किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा लाभपरक योजनाओं की दी गयी जानकारी

दिनांक 19 अक्टूबर, 2022

बलरामपुर- किसान दिवस उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उनके द्वारा किसान भाइयों को खेती किसानी व लाभपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान भाई किसान दिवस में आकर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते है जिससे किसान भाइयों की समस्याओं का ससमय निस्तारण कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों का बाढ़ से फसलों का नुकसान हुआ है उनका सर्वे कराकर शतप्रतिशत भुगतान कराया जायेगा। इस दौरान उनके द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों का डाटा सही नहीं है एवं के0वाई0सी0 नहीं हुआ है उनका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बाधित हुआ है। डाटा सही होने पर आगामी किश्त मंे जोड़कर उनके खाते में पैसा सरकार द्वारा भेजा जायेगा। वर्ष 2021 के बाद जो किसान भाई जमीन खरीदें है उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेंगा।
उन्हांेने कहा कि किसान भाई तकनीकी खेती करें, खेतों में जैविक खाद का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें, रसायनिक खादों का प्रयोग कम मात्र में करें इससे अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि जिले में तिलहन बीज वाली किट उपलब्ध हो गई है, जिस किसान भाई को आवश्कता हो वह पंजीकृत कराकर बीज गोदामों से लेकर समय से बोवाई करें। विभिन्न विभागों प्रमख रुप से उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, गन्ना विभाग, सिचाईं विभाग व नलकूप विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के हित में लाभपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। मत्स्य अधिकारी ने कहा कि मत्स्य विभाग में किसानों के लिए 30 से 35 प्रकार की योजनाएं संचालित जिसका लाभ किसान भाई ले सकते है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं में जनपद से 710 आवेदन प्राप्त हुये है जिनका स्थलीय सत्यापन कर कार्ययोजना बनाकर शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। किसानों द्वारा किसान दिवस में अपनी समस्याएं बताई गयी जिसका समाधान कराएं जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0बी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, एल0डी0एम0 आदित्य, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला कृषि प्रसार अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप जय प्रकाश ओझा, दुग्ध विकास अधिकारी शिव बोध सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आर0एस0 कुशवाहा, अधिशासी अभियन्ता राप्ती नहर खण्ड सुरेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार व वृजेश विश्वकर्मा, शशिभूषण शुक्ल,हर्षवर्धन सिंह, गौरव तिवारी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, विवके सिंह अमित सिंह, अधिकारी/कर्मचारीगण एवं किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *