गैसड़ी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब, के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में जनजद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय की रोकथाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. गणेश कुमार थारु पुत्र दसराम थारु नि0 कोहरगड्डी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 2. अजय कुमार थारु पुत्र बुद्धिराम नि0 खदगौरा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर के पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, बरामद होने पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2022 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गणेश कुमार थारु पुत्र दसराम थारु नि0 कोहरगड्डी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर व अजय कुमार थारु पुत्र बुद्धिराम नि0 खदगौरा को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर पर मु0अ0सं0 94/2022 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक अदद मोटर साइकिल के साथ हे0का0 विनोद यादव 2. का0 रोहित शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।