जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में वितरित किये गये टैबलेट

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में वितरित किये गये टैबलेट

दिनांक 21 अक्टूबर, 2022

बलरामपुर- आज दिनांक 21 अक्टूबर को टैबलेट वितरण कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान बोलते हुये कहा कि सबको हुनर सबको काम, कुशल भारत, कुशल कारीगर का सपना तभी होगा साकार जब हर हाथ को काम के साथ-साथ कार्य करने वाले उपकरण व मशीनरी आम जनता तक पहुॅच जायेगी। ऐसा सपना उ0प्र0 सरकार के द्वारा साकार किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद के तीनों संस्थानों के 493 अभ्यर्थियों को टैबलेट वितरित किया जाना था, जिसमें 27 टैबलेट मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुुमार, इंस्ट्रक्टर द्वारा किया गया।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम के समय प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविन्द कुमार, कार्यदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठ, रामकुमार गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, अनुदेशक कैलाश कुमार राय, विमल कुमार द्विवेदी, बलवीर सिंह, अमित कुमार भारती, अजय कुमार चतुर्वेदी, ओमकार सिंह, राकेश चन्द्र यादव, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, बृजभान सिंह, लालजी गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *