बाल तस्करी रोकने के लिये भारत-नेपाल बार्डर क्षेत्र में चलाया गया जागरुकता अभियान

बाल तस्करी रोकने के लिये भारत-नेपाल बार्डर क्षेत्र में चलाया गया जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 7 जनपदों में बालविवाह, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद बलरामपुर के 05 थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामो में संवाद एवम् रेस्क्यू कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 02.11.2022 को थाना- पचपेड़वा के चौकी- मजगवा ग्राम- मजगवा के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल में चौपाल व प्रोजेक्टर लगाकर ग्राम के प्रधान , आशाबहू,चौकीदार, बीडीसी सदस्य, एएनएम,अध्यापक, बच्चों और महिलाओं को एकत्र कर बालविवाह,बालश्रम,बाल भिक्षावृत्ति मानवतस्करी की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें

1-म0उप नि0 निलोफर मय ए एचटीयू टीम जनपद -बलरामपुर
2, परीक्षित Seth DC यूनिसेफ से
3- प्रदीप कुमार गुप्ता बाल कल्याण समिति से।
4- भूपेंद्र मिश्रा श्रम विभाग ।
5-उप नि0भोधराज शर्मा एसएसबी।
6-रेनू चीफ क्वार्डेनेटर
7-वंदना कशयप 1098।
8-उप नि शिवकैलाश बाल कल्याण अधिकारी थाना- पचपेड़वा
9- आशीष कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मजगवा।आदि अधिकारी कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *