किस एसडीएम ने छापेमारी कर 20 कुंतल से अधिक पॉलिथीन किया जब्त,और ठोंका 25 हजारों रुपए का जुर्माना,देखिये रिपोर्ट।
दिनांक -8 नवंबर 2022
अवैध पॉलीथिन बिक्री के विरुद्ध एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर द्वारा अधिशासी अधिकारी बलरामपुर के साथ नगर क्षेत्र में छापेमारी कर 20 कुंटल 80 किलो पॉलिथीन जप्त कर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस दौरान नगर पालिका बलरामपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे।