मताधिकार के प्रयोग से ना रहे कोई वंचित,18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके जनपद के नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम कराएं दर्ज-अपर जिलाधिकारी

*मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक के 8 दिसंबर तक फार्म-06 भरकर करे जमा*

मताधिकार के प्रयोग से ना रहे कोई वंचित,18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके जनपद के नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम कराएं दर्ज-अपर जिलाधिकारी

दिनांक -9 नवंबर 2022

09 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार से अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशित कर दिया गया है। जनपद के नागरिक मतदाता सूची को देख ले, मतदाता सूची सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2023 को जिन्हें नागरिकों की आयु 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गई है वह मतदाता नहीं बने हैं तो फॉर्म 6 पर अपना आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड की फोटो प्रति, निवास एवं पते से संबंधित साक्ष्य व जन्म तिथि प्रमाण की फोटो सहित संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, मतदाता पहचान केंद्र तथा बूथ लेवल अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावे आपत्ति प्राप्त की जाएगी। संबंधित मतदान केंद्र पर नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म – 6, विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए फॉर्म-6ए, किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में हटाने के लिए फॉर्म-7, मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए फॉर्म-8 भरकर जमा कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर व 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील किया कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वह अपने मतदान केंद्र पर जाकर संबंधित फॉर्म भर कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी बलरामपुर राजेंद्र बहादुर, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे,अपर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर न्यायिक,प्रभारी स्वीप चंदन पांडे, बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *