बलरामपुर -परिवार परामर्श केंद्र में 4 पारिवारिक विवादों का हुआ निस्तारण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, बंदना मिश्रा, तनवीर जहाॅ देवतादीन दूबे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह यादव एवं महिला कांस्टेबल हेमा का सराहनीय योगदान रहा।
1.गुड़िया चौहान बनाम सुनील थाना विषेशरगंज बहराइच
2.रेशमा बनाम सुनील थाना कोतवाली देहात बलरामपुर
3.खातून बनाम साबिर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर
4. मुबीना बनाम साहिल थाना पचपेड़वा बलरामपुर।