Balrampur- स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचार रणनीति कार्यशाला का किया गया आयोजन

Balrampur- स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचार रणनीति कार्यशाला का किया गया आयोजन

आज दिनांक 22 नवम्बर 2022 को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के आदर्श व्यवहार प्रोत्साहन हेतु संचार रणनीति कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ बी पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्बारा होटल लव्य इंटरनेशनल मे दीप प्रज्जवलित कर किया , उन्होंने अपने सम्बोधन मे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सकता है इस पर गर्भवती महिला के शीघ्र पंजीकरण , गर्भावस्था के प्रथम तिमाही मे ए एन एम के द्वारा कम से कम चार बार प्रसव पूर्व जांच , जिसमे गर्भवती महिला का वजन,बी पी,एच बी,यूरिन जांच की जानी आवश्यक है तथा आयरन ,कैल्शियम गोली का वितरण एव महिला के द्बारा सेवन करने पर जोर दिया ।
बैठक को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के शुक्ला ने शून्य से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण करवाने पर इंकार करने वाले परिवारों को समझाने व ग्राम प्रधान, राशनडीलर ,क्षेत्रीय प्रभावशाली सहयोगी का सहयोग लेकर बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने , बैठक मे डॉ जय प्रकाश , डॉ ए के चौधरी ,डॉ मीनाक्षी चौधरी , यूनीसेफ लखनऊ से दयाशंकर सिंह कम्युनिकेशन विशेषज्ञ ,रीजनल कोऑर्डिनेटर सतीश यादव,डी एम सी शिखा श्रीवास्तव, मातृ स्वास्थ परामर्शदाता , जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,समस्त मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम बीसीपीएम आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *