बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया गया राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए कंबल

बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया गया राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए कंबल

बलरामपुर सम्राट सेवा संस्थान बलरामपुर सदर के श्रीदत्तगंज चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरण एवं ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्रावस्ती सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ,मुख्य अतिथि कोमल शुक्ला कार्यसमिति भाजपा उत्तर प्रदेश एवं सुनील राधेश्याम वर्मा युवा समाजसेवी के द्वारा 100 बाढ़ पीड़ितों व जरूरतमंदों को एक एक कंबल वितरित की गई। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने पर सम्राट सेवा संस्थान को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सुनील राधेश्याम वर्मा युवा समाजसेवी ने कहा कि जनपद को भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजरना पड़ा, जिसमें जनपद की लगभग 4 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें कि सम्राट सेवा संस्थाओं द्वारा आगे आकर मदद की गई।
सम्राट सेवा संस्थान द्वारा बाढ़ पीड़ितों एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कर सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है इस अवसर पर अशोक वर्मा सम्राट सेवा संस्थान अध्यक्ष ,संदीप जयसवाल उपाध्यक्ष ,अपना दल यस उतरौला विधान सभा अध्यक्ष के मंशाराम वर्मा ,सत्य प्रकाश वर्मा सचीव देवराज कोषाध्यक्ष सदस्य, ताजुद्दीन खान अपना दल यस अल्पसंख्या मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप कन्हैया,अमर पटेल,अमर चौहान,तवरेज खान,इरफान खान, मंजीत पासवान, रोहित मौर्या, प्रभात चौहान,अजय कुमार, राकेश वर्मा, मनोज वर्मा, रामप्रकाश वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार बौद्ध, वीरेन्द्र सिंह,शलमान खान,सूरज मौर्या, राहुल कुमार,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *