ओबीसी महासभा की लवकुशनगर में बैठक हुई संपन्न,ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र
*महेंद्र पाल सिंह राजपूत को लवकुशनगर ब्लॉकअध्यक्ष किया गया नियुक्त*
*लवकुशनगर-* ओबीसी महासभा द्वारा छतरपुर जिले में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किए जाने के आशय से तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बराबर बैठकें आयोजित की जा रही हैं एवं संगठन के विस्तार एवं संगठन की मजबूती के संबंध में चर्चाए की जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार की दोपहर लवकुशनगर के पुराने बिजली विभाग के पीछे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी महासभा के छतरपुर जिला अध्यक्ष ओबीसी कृष्ण कुमार पटेल उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता ओबीसी महासभा के जिला मंत्री गुड्डे खान द्वारा की गई, इनके साथ साथ ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश आईटी सेल प्रभारी इंजीनियर उमाशंकर लदोरिया, ओबीसी महासभा की छतरपुर जिले की महिला जिलाअध्यक्ष रानी रैकवार, राजनगर विधानसभा अध्यक्ष राजू पटेल, राजनगर विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, छतरपुर जिला महामंत्री राजेश यादव के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं लवकुशनगर क्षेत्र के ओबीसी समाज के कई लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्वप्रथम स्वामी ब्रह्मानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जन्म उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि ओबीसी महासभा को अधिक मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी एवं सदस्यों को एकत्रित करना आवश्यक है इसी तारतम्य में महेंद्र पाल सिंह राजपूत उर्फ स्वामी दादा को लवकुशनगर ब्लॉक का अध्यक्ष एवं समीर चौरसिया को ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं दिनेश राजपूत को ब्लॉक सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व लोगों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाइयां प्रेषित की गई एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन ने आशा एवं विश्वास जताया है कि संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए लवकुशनगर ब्लॉक स्तर पर अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही उनके द्वारा किया जाएगा