बलरामपुर- 3.90 लाख नौनिहालों को पिलाई जाएगी विटामिन-A की खुराक-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए कल यानी 28 दिसम्बर से जनपद बलरामपुर में बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान चलाया जाएगा।
यह अभियान एक माह चलाया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नौ माह से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को छाया वीएचएनडी/ यूएचएनडी सत्रों पर विटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी।उन्होंने बताया कि माह भर चलने वाले इस विशेष अभियान में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के साथ ही उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आवश्यक टीके भी लगाये जायेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन निर्देश पर जनपद बलरामपुर से कुपोषण को समाप्त करने के लिए पूरे एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक सप्ताह में छाया वी एचएनडी/ यूएचएनडी में दो बार बुधवार और शनिवार को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का काम किया जायेगा।
इस अभियान में खुराक पिलाने के साथ ही इस आयु वर्ग के बच्चों को जीवन रक्षक टीके भी लगाये जायेंगे। अभियान में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर उन्हें स्वस्थ जीवन की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। इस अभियान में जनपद बलरामपुर में नौ माह से पाँच वर्ष तक के कुल 390431 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।उन्होंने बताया कि अभियान में यदि कोई क्षेत्र छूट जाता है तो उसके लिए अलग से अभियान चलाकर खुराक पिलाने का काम होगा। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि अभियान में कोरोना गाइडलाइन पालन का पालन करें और सैनिटाइजेशन भी करते रहे। एएनएम को निर्देशित किया गया है कि खुराक पिलाने के बाद बच्चों के टीकाकरण कार्ड में भी इसको अंकित करें।
इसमें 9 से 12 माह के बच्चों को आधा चम्मच (एक एमएल) और इसके बाद 5 साल तक के बालक-बालिकाओं को एक चम्मच (दो एमएल) विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। दवा एएनएम पिलाएंगी। साथ ही अभियान के अंतर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा।
इसके अलावा अभियान का उद्देश्य शिशु स्तनपान, बच्चों को पूरक आहार को बढ़ावा देने और कुपोषण से बचाव करना, गर्भवती को आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना है। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।