मारपीट कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों पर मुकदमा पंजीकृत
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
आपको बतादें की दीपा निषाद पुत्री राम पूजन निषाद निवासी ग्राम जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर की निवासिनी है। प्रार्थिनी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे मकान के तीनों तरफ मुस्लिम आबादी के लोग रहते हैं और प्रार्थिनी को अमीरजादे पुत्र गुलाम नबी स्वयं व परिवार की औरतें, मोहर्रमा, शहजादी , साहिबा पुत्री गुलाम नबी व इरफान पुत्र कल्लू, सोनू पुत्र कल्लू ,अफरीदी पुत्र फरीद ग्रामवासी जाफराबाद कई बार प्रार्थनी व प्रार्थिनी के परिवार को पूर्व में मारपीट व गाली- गलौच कर चुके हैं। अमीर जादे व इरफान का कहना है कि यह मुसलमान इलाका है यहां से मकान बेचकर चले जाओ या धर्म बदलकर मुस्लिम हो जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। मुल्जिमान उपरोक्त प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार को मकान बेचने व घर छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं इसी कारण परिवार को मारते पीटते हैं। व प्रार्थीनी के परिवार को धर्म परिवर्तन करने को मजबूर कर रहे हैं। इसी कारण प्रार्थिनी के घर के मंदिर में विपक्षी के घर की महिलाएं आकर थूकती हैं और वे कहती हैं कि अब तो तुम्हारा मंदिर नापाक हो गया है अब तुम मुसलमान हो गई हो। प्रार्थिनी के तहरीरी सूचना पर थाना रेहरा बाजार में निम्न धाराओं 147,323,506,295,धर्म परिवर्तन परिषेध अधिनियम 2021, 3 व 5(१) में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष रेहरा बाजार से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया की प्रार्थना- पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।और कार्रवाई की जा रही है।