बलरामपुर-बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू,पिलाई विटामिन-ए की खुराक
बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संजुक्त चिकित्सालय बलरामपुर डॉ प्रवीण कुमार ने जिला संजुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। यह अभियान अगले वर्ष 28 जनवरी 2023 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में सभी नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि जिले में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या 390431है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाने से बच्चों की इम्युनिटी बढ़ेगी और उन्हें रतौंधी नामक बीमारी से भी बचाएगा , उन्होंने जनपद बलरामपुर के समस्त अभिभावकों से अपील किया कि जिनके बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक अब तक नहीं पिया है उन्हें इस बार किसी भी हालत में विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं। इस मौके पर डॉ विनय डांगे सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यू एच ओ , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा , श्याम मिश्रा के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे।