मिल के चारों तरफ पेड़-पौधे लगवाने पर जोर दिया जाए तथा मिल से निकलने वाली अवशिष्ठ राख का कराएं निस्तारण -डाॅ0 अफरोज

मिल के चारों तरफ पेड़-पौधे लगवाने पर जोर दिया जाए तथा मिल से निकलने वाली अवशिष्ठ राख का कराएं निस्तारण -डाॅ0 अफरोज

दिनांक 28 दिसम्बर, 2022

बलरामपुर- सदस्य/न्यायाधीश एन0जी0टी0 प्रधान पीठ नई दिल्ली डाॅ0 अफरोज अहमद द्वारा जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक दिनांक 23 दिसम्बर को आहूत की गयी जिसमें उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल प्रबन्धक को निर्देशित किया कि मिल के चारों तरफ पेड़-पौधे लगवाने पर जोर दिया जाए तथा मिल से निकलने वाली अवशिष्ठ राख का निस्तारण कराएं तथा डम्पिंग साइट अन्यत्र स्थान पर ले जाए। ई0 वेस्ट कलेक्शन एण्ड माॅनीटरिंग के लिए सब कमेटी का गठन करने तथा पर्यावरण समिति में नामित पांच सदस्यों को सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये। एयर क्वालिटी माॅनीटरिंग सिस्टम लगवाने के लिए प्रपोजल का निर्देश प्रदूषण बोर्ड आर0ओ0, बस्ती को दिया गया। बलरामपुर शहर में निर्माणधीन सड़क पर उड़ने वाली धूल पर पानी का लगातार छिड़काव करने के लिए नगर पालिका बलरामपुर को निर्देश दिये गये। नगर पालिका बलरामपुर को निर्देशित किया गया कि बलरामपुर शहर में सीवर सिस्टम को सुचारु रूप से बनवाया जाए। उतरौला एवं पचपेड़वा में एम0आ0एफ0 सेन्टर को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराकर चालू करने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका/पंचायत बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा को सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए स्कूल व काॅलेज में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। खनन अधिकारी बलरामपुर को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स की स्थापना की जाए एवं होने वाले खनन का पुर्नविचार किया जाए। ध्वनि प्रदूषण की लगातार माॅनीटरिंग की जाए तथा उच्च ध्वनि करने वाले संसाधन पर पूर्ण पाबंदी लगायी जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिये गये दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये भविष्य में एक एक्शन प्लान तैयार करें जिससे नदियों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 सेम्मारन एम0 व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *