रेहरा बाजार-धर्म परिवर्तन के मामले में तीन आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजी0 मु0अ0सं0 257/22 धारा-147/323/506/295 भा0द0वि0 व 3/5(1) उ. प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में आज दिनाँक- 28.12.2022 को थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजी0 मु0अ0सं0 257/22 धारा-147/323/506/295 भा0द0वि0 व 3/5(1) उ. प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1. मोहरमा उर्फ परमीन जहाँ पत्नी बदरूदूजा पुत्री गुलामनबी निवासी जगजेउवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्दार्थनगर अस्थायी पता ग्राम जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 2.शहजादी पुत्री गुलाम नबी निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 3. साहिबा उर्फ सायबा पिता अब्दुल अहद C/O गुलाम नबी निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया ।
1. मोहरमा उर्फ परमीन जहाँ पत्नी बदरूदूजा पुत्री गुलामनबी निवासी जगजेउवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्दार्थनगर अस्थायी पता ग्राम जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
2.शहजादी पुत्री गुलाम नबी निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
3. साहिबा उर्फ सायबा पिता अब्दुल अहद C/O गुलाम नबी निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
अभियुक्त को निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 शमशाद अली,म0का0 सीता गुप्ता, म0का0 मीनू सिंह,का0 विवेक सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।