एसडीएम सदर एवं आबकारी निरीक्षक ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिनांक – 30 दिसंबर 2022
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशनुसार उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा मय स्टाफ, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक उतरौला अलंकार सिंह मय आबकारी स्टाफ द्वारा उतरौला तहसील के दो देशी,दो अंग्रेजी,एक मॉडल शॉप और एक बीयर की दुकान का औचक व गहन निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने निर्देश दिए कि दुकान के आस पास साफ सफाई की उचित व्यवस्था हो और दुकानों में लगे कैमरे सही ढंग से काम कर रहे हो।क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह ने बताया कि शराब की बोतलों का आबकारी विभाग के ऐप से स्कैन कराकर वैधता की जांच में शराब की बोतले वैध पाई गई है। दोनो अधिकारियों द्वारा किस ब्रांड की मदिरा दुकान में उपलब्ध है इसके बारे में जानकारी ली गई।दुकान के विक्रेताओं को नियमों का पालन कर शराब की बिक्री करने के शख्त निर्देश दिए है।