गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन- 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, ससमय संपादित कराने हेतु जनपद के अधिकारियों को कार्य संपादन हेतु सौंपे गये दायित्व

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन- 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, ससमय संपादित कराने हेतु जनपद के अधिकारियों को कार्य संपादन हेतु सौंपे गये दायित्व

दिनांक 31 दिसम्बर, 2022

बलरामपुर- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, ससमय संपादित कराने हेतु जनपद के अधिकारियों कार्य हेतु दायित्व सौंपे गये है।
मतदान कार्मिकों की नियुक्ति प्रशिक्षण तथा उनके प्रस्थान की व्यवस्था, जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, प्रशिक्षण, पार्टी प्रस्थान तथा अनुश्रवण का कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बलरामपुर की रहेगी। लेखन एवं निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग, मतपेटी की तैयारी, वितरण तथा मतदान के पश्चात् पीठासीन अधिकारी से सील्ड मतपेटी/गोपनीय अभिलेखों की प्राप्ति का कार्य की जिम्मेदारी उप कृषि निदेशक की होगी। मत पत्र व्यवस्था उप जिलाधिकारी बलरामपुर की होगी। यातायात एवं ईधन व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी व ए0आर0टी0ओ0, बलरामपुर की होगी। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं शिकायतों की जांच कराना तथा उनका निस्तारण कराने की पूर्ण जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी व सहायक के रूप में सहायक भूलेख अधिकारी, बलरामपुर की होगी। आदर्श आचार संहिता तथा शांति सुरक्षा व्यवस्था निर्वाचन प्रक्रिया के प्रारंभ से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक सम्बन्धित समस्त कार्यो को सम्पन्न कराने का दायित्व प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट व सहायक के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, बलरामपुर की रहेगी। मीडिया व्यवस्था से सम्बन्धित समस्त कार्य के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट व सहायक के रूप में जिला सूचना अधिकारी की होगी। मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्था एवं रख रखाव तथा मतदेय स्थलों का निर्माण आदि का कार्य समस्त खण्ड विकास अधिकारी की रहेगी। निर्वाचक नामावली की वर्किंग कापी की तैयारी का कार्य समस्त तहसीलदार, बलरामपुर, प्रेक्षक एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था से सम्बन्धित समस्त कार्य जिला आबकारी अधिकारी व सहायक के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी बलरामपुर, कोविड के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने से सम्बन्धित समस्त कार्य मुख्य चिकित्साधिकारी व सहायक प्रभारी के रूप में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की होगी।
उन्होंने कहा कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ, रिटर्निंग आफिसर/आयुक्त गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत आदेशों का अक्षरशः पालन करके निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगें। अपने से सम्बन्धित व्यवस्था का कार्य पूर्ण कराने हेतु अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का सहयोग लेकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करायेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *