घूसखोर लेखपाल को 10 हजार घूस लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

घूसखोर लेखपाल को 10 हजार घूस लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

जमींन की पैमाइस के नाम पर रु0 10000 की रिश्वत लेते हुए उतरौला तहसील में राजस्व लेखपाल पद पर तैनात कर्मचारी को एण्टीकरप्शन टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार*

एंटीकरप्शन टीम अयोध्या इकाई द्वारा तहसील उतरौला में राजस्व लेखपाल के पद पर नियुक्त दिलीप कुमार यादव पुत्र श्री भगवती प्रसाद यादव निवासी 107/147 पिपरा पदारथ जिला बहराइच उत्तर प्रदेश वर्तमान पता अखिलेश यादव पीटीओ का मकान निकट फक्कड़ दास मंदिर के पास थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा उपजिलाधिकारी उतरौला के पैमाइश हेतु आदेशित करने के बावजूद जमीन की पैमाइश के नाम पर शिकायतकर्ता श्री कर्ताराम यादव पुत्र श्री रामआधार यादव निवासी ग्राम शाहपुर इटई तहसील उतरौला थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर से रुपया 10000 नकद रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश इकाई अयोध्या द्वारा धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित धारा भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत रंगे हाथों रंगे हाथ अखिलेश यादव पीटीओ का मकान निकट फक्कड़ दास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की सुरक्षार्थ व कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की अशंका से सुरक्षित सरकारी वाहन में बैठाकर थाना को0 नगर लाया गया। जिसके संबंध में थाना को0 नगर पर मु0अ0सं0 394/2022 पंजीकृत किया गया।

*▪️बरामद माल मशरूका का विवरण-*
10 हजार रुपये रिश्वती नोट व एक अदद बन्द लिफाफे में फिनाफ्तलीन ट्रीटेड एक सफेद कागज सील सर्व मोहर व तीन अदद कांच की शीशी ।

*▪️गिफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
दिलीप कुमार यादव पुत्र श्री भगवती प्रसाद यादव निवासी 107/147 पिपरा पदारथ जिला बहराइच उ0प्र0 हाल पता में अखिलेश यादव का मकान निकट फकखड दास मन्दिर के पास फक्खडदास चौराहा कस्बा व थाना उतरौला जनपद बलरामपुर ।

*▪️गिरफ्तारी का स्थान-*
दिनांक 30.12.2022 समय 18.38 बजे, अखिलेश यादव के मकान के बरामदे से फक्खडदास मन्दिर के पास कस्बा व थाना उतरौला जनपद बलरामपुर बाफसला 30 किमी पूरब ।

*▪️गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -*
1. निरीक्षक धनंन्जय कुमार सिह टीम प्रभारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।
2. निरीक्षक संजय मिश्रा भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।
3. निरीक्षक प्रवीण सान्याल टी0एफ0 इकाई अयोध्या उ0प्र0 ।
4. निरीक्षक रविन्द्र सिंह मुख्यालय भ्र0नि0स0 उ0प्र0 ।
5. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।
6. हे0कां0 रावेन्द्र कुमार भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।
7. आरक्षी चालाक भक्त दर्शन सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।
8. आरक्षी चालक अमनेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन युनिट अयोध्या उ0प्र0 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *