हर्रैया पुलिस द्वारा अबैध खनन में लिप्त दो अदद ट्राली को किया गया सीज
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अवैध खनन हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हर्रैया के कुशल नेतृत्व में थाना हर्रैया पुलिस टीम उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा देखभाल क्षेत्र में ग्राम खैरहनिया में मामूर थे मुखबीर खास की सूचना पर खैराहनिया नाला पहुंचे तो नाले के अन्दर 02 अदद ट्रॉली बालू लदी हई पड़ी मिली, जिसका कोई मालिक नहीं है। आस पास काफी तलाश किया गया परन्तु उक्त दोनों ट्रॉली के मालिक के बारे में पता नहीं चल सका कॉफी समय इंतजार करने के पश्चात उक्त दोनों बालू भरी ट्रॉली को कब्जा में ले कर प्राईवेट ट्रैक्टर व ड्राइवर की व्यवस्था कर दोनों ट्रॉलीयों को थाना परिसर में लाकर अन्तर्गत धारा 102 सीआरपीसी में सीज कर दाखिल किया गया।
1.उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव
2-उ0नि0 श्री निवास यादव,
3-कां0 मिथलेश गोड़,
4-कां0 सुनील कुमार द्वारा दो अदद ट्राली जिस पर सफेद बालू लदी पकड़ा गया।