उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजन करें आवेदन-जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी
दिनांक 02 जनवरी, 2022
बलरामपुर- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण हेतु विभाग द्वारा पोर्टल http:divyangjanup.upsdc.gov.in का निर्माण किया गया है। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, स्मार्टकेन, कृत्रिम अंग हेतु विभागीय पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पर ही नियमानुसार सहायक उपकरण दिया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये कहा कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण हेतु विभागीय पोर्टल http:divyangjanup.upsdc.gov.in के पर आॅनलाइन आवेदन कराते हुये रजिस्ट्रेशन संख्या एवं आॅनलाइन आवेदन पत्र के साथ अभिलेखों को संलग्न कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बलरामपुर में उपलब्ध करायें। आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेखा जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी की संस्तृति, वोटर आई0डी0/यू0डी0आई0डी0/हाईस्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व एक दिव्यांगता दर्शाती हुइ फोटो होना चाहिए।