अवितेष सिंह बने सीओ गंगोह ,चंद्रपाल शर्मा सभालेगे नकुड सर्कल की कमान
सहारनपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने सीओ नकुड अरविंद पुंडीर के सेवानिवृत होने के उपरांत खाली हुए नकुड सर्कल की कमान गंगोह सीओ चंद्र पाल शर्मा को सौंपी दी है – अवितेष सिंह को गंगोह सीओ नियुक्त किया गया है।