राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उमा भारती की दो टूक,, ‘POK को भारत में जोड़ने की यात्रा निलालें राहुल गांधी
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को देश जोड़ना है तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जोड़िए.इस यात्रा को वहां तक ले जाइए. उमा भारती ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को पीओके तक जोड़कर वापस आइये, नहीं तो वहीं रुक जाइए.
बता दें कि उमा भारती सोमवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में थीं. उन्होंने बैतूल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जोड़ना है तो पीओके को जोड़िए और अपनी यात्रा को वहां तक ले जाओ.
उमा भारती रविवार रात को नागपुर से बैतूल पहुंची थीं. वह सोमवार सुबह बीजेपी नेता राजीव खंडेलवाल के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की.
शराबबंदी पर भी साधा निशाना
उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर कहा कि शराब नहीं देसी गाय का दूध पियो. मधुशाला से गौशाला की ओर चलो, मधुशाला बंद करो और गौशाला खोलते जाओ.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की शराब नीति में खामियां थीं, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि हमारी शराब नीति में खामियां थीं और हम उसे दुरुस्त करेंगे.
कल से यूपी में भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा 3 से 5 जनवरी तक, यानी तीन दिन भारत में रहेगी. गाजियाबाद, बागपत और शामली, भारत जोड़ो यात्रा में यूपी के तीन जिले कवर हो रहे हैं।
राहुल गांधी की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने यूपी में अखिलेश यादव समेत विपक्ष के अन्य नेताओं को भी निमंत्रण दिया था. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को भी न्यौता भेजा था. जयंत चौधरी ने राजनीतिक व्यस्तता का जिक्र करते हुए पहले ही ये साफ कर दिया था कि वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे।